CG Breaking: भाजपा विधायक रंजना साहू की कार पलटी
CG Breaking: भाजपा विधायक रंजना साहू की कार पलटीSudha Choubey - RE

CG Breaking: भाजपा विधायक रंजना साहू की कार पलटी, बाल-बाल बचीं- अस्पताल में भर्ती

CG Breaking: छत्‍तीसगढ़ में धमतरी से विधायक रंजना साहू (Ranjana Sahu) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में उन्हें मामूली चोट आई है।

हाइलाइट्स-

  • छत्‍तीसगढ़ में धमतरी से विधायक रंजना साहू की कार का एक्सीडेंट

  • विधायक रंजना साहू की गाड़ी गरियाबंद के कोदोमाली-तौरेंगा मार्ग के पास पलट गई

  • हादसे में उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

  • हादसे के दौरान विधायक की जान बाल-बाल बच गई

  • घटना में विधायक सहित लोगों को मामूली चोट आई है

CG Breaking: छत्‍तीसगढ़ में धमतरी से विधायक रंजना साहू (Ranjana Sahu) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बता दें, विधायक रंजना साहू की गाड़ी गरियाबंद के कोदोमाली-तौरेंगा मार्ग के पास पलट गई। जिसके चलते गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान उनकी जान बाल-बाल बच गई। घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाइवे 130 सी में झरिया बहारा के पास हुआ है। साइड देते समय वाहन अनियंत्रित हो गया। जिसकी वजह से गाड़ी पलट गई। एक्सीडेंट के बाद विधायक रंजना साहू को वापस मैनपुर अस्पताल लाया जा रहा है। खबरों के अनुसार इस सड़क हादसे में विधायक को हल्की चोट आई है। उनका मैनपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक डमरूधर जारी के बेटे की शादी में शामिल होने विधायक रंजना साहू धमतरी से आ रही थी। गरियाबंद जिला के मैनपुर से 18 किलोमीटर दूर सामने तेज गति से आ रहे, हाइवा वाहन से बचने के लिए वाहन चालक ने जैसे ही सड़क किनारे गाड़ी को उतारा सड़क किनारे गड्ढे में गाड़ी गिरकर पलट गई।

बता दें कि, इस घटना में विधायक सहित लोगों को मामूली चोट आई है। जिनका उपचार मैनपुर के अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना के समय हल्की बारिश भी हो रही थी। वाहन में विधायक सहित पांच और अन्य लोग बैठे हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co