CG News: चार दिन की रिमांड के बाद कारोबारी अनवर ढेबर को कोर्ट में किया गया पेश
CG News: दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, अनवर ढेबर को आज कोर्ट में पेश किया गया। बता दें, चार दिन की रिमांड के बाद अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही नीतिश पुरोहित को भी पेश किया गया है, नीतिश पुरोहित होटल कारोबारी है। बता दें, शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शनिवार को कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि, दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दावा है कि, ये घोटाला पूरे दो हजार करोड़ रुपये का है। दावा ये भी है कि, इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता और अफसर भी शामिल हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी बताए जा रहे अनवर ढेबर को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है, अदालत ने अनवर को चार दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया है। अनवर ढेबर कांग्रेस नेता और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई हैं।
वहीं, शराब घोटाले को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीतिक षड़यंत्र बताया है। मुख्यमंत्री बघेल का कहना था कि, प्रदेश में विधानसभा चुनाव निकट आने पर हताश भाजपा द्वारा प्रवर्तन निदेशालय ईडी की मदद से राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी भाजपा के राजनीतिक एजेंट के रूप में कार्य कर रही है। ईडी का एकमात्र काम चुनाव में भाजपा को मदद करना है। ईडी कितना भी षडयंत्र कर ले, उनके भाजपाई आका कभी कामयाब नहीं होंगे। राज्य की जनता को जिस प्रकार आतंकित एवं प्रताड़ित किया जा रहा है, उसके लिए भाजपा नेताओं को कभी माफ नहीं किया जा सकता। भाजपा नेताओं और ईडी के हर षडयंत्र को कांग्रेस सरकार बेनकाब करके रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।