CG News: चौथिया से आ रही बस हुई हादसे का शिकार, 15 लोग हुए घायल और एक की हालत गंभीर
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ा हादसा
चौथिया से आ रही बस हुई हादसे का शिकार
हादसे में 15 लोग हुए घायल और एक की हालत गंभीर
घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है और बस दुर्ग की ओर से आ रही थी
घायलों का इलाज गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है
बालोद, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, धमतरी का कृदत्त परिवार बीती रात को चौथिया लेकर दुर्ग आया था, जहां से दुर्ग वापसी के दौरान बस कचान्दूर नाले के समीप पलट गई। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, वहीं 56 वर्षीय महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। बीती देर रात लगभग एक बजे एक बस दुर्ग की ओर से आ रही थी। तभी कचांदुर नाले के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीबन 50 से 60 लोग सवार थे। जिसमें 15 लोगों को चोटें आई है, इसमें एक 56 वर्षीया महिला गंभीर है। जिसे रेफर किया गया हैं। वहीं, बाकी घायलों का इलाज गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घटना के बाद ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।
वहीं, घटनास्थल पर ही एक निवास करने वाले व्यक्ति की माने, तो घटना के बाद भारी जोर-जोर से आवाज की आहट सुनकर दरवाजा खोल घटनास्थल पहुंचे। बाल्टी से पानी लेकर लोगों को पिलाया। बस के कांच को तोड़ने के बाद कुछ लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 वाहन की मदद से सभी को अस्पताल लाया गया। वहीं, रहवासियों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुची और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।