CG News: रॉयल फेब्रिकेशन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे और 1 कर्मचारी की मौत
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आगजनी की घटना
छत्तीसगढ़ के रायपुर में रॉयल फेब्रिकेशन फैक्ट्री में लगी भीषण आग
हादसे में कई लोग झुलसे और 1 कर्मचारी की हुइ मौत
फैक्ट्री में रखे ऑयल में लगी है आग
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आगजनी की घटना सामने आई है। बता दें, यहां रॉयल फेब्रिकेशन फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग का धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है। इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर फंसे 1 कर्मचारी की मौत हो गई है। दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया है। इलाके में दहशत का माहौल बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला रायपुर के तोरला इलाके का है। चौक के पास रॉयल फेब्रिकेशन फैक्ट्री के ऑफिस में अचानक भीषण आग लगी। यहां लोहे का सामान बनता है। बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री में रखे ऑयल में आग लगी है। हादसे में एक महिला और एक पुरुष के जलने की खबर सामने आई है, जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलवाया गया, जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है और दमकल की टीम आग को काबू करने में जुटी हुई है। इस आगजनी की घटना में एक की मौत होने की खबर सामने आई है।
बता दें कि, आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने जुट गई। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। फैक्ट्री में रखे ऑयल में आग लगी है। हालांकि, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।