राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन महासमुंद जिले के प्रवास पर पहुंचे
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन महासमुंद जिले के प्रवास पर पहुंचेSudha Choubey - RE

CG News: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन महासमुंद जिले के प्रवास पर पहुंचे, महिलाओं और हितग्राहियों से की बातचीत

CG News: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज महासमुंद जिले के प्रवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने बिहान के तहत महिला स्व सहायता समूह के द्वारा लगाये स्टाल का अवलोकन किया।

CG News: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज महासमुंद जिले के प्रवास पर पहुंचे। इसके बाद वो ग्राम बांसकुडा पहुंचे। जहां कलेक्टर निलेश क्षीरसागर व एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने बिहान के तहत महिला स्व सहायता समूह के द्वारा लगाये स्टाल का अवलोकन किया। राज्यपाल ने इस दौरान कमार जाति के लोगों द्वारा बांस से बनाये कलाकृतियों को देखा व उन्हें सराहा। तत्पश्चात ग्राम पंचायत बांसकुडा के कैम्पस मे कदम के पौधे का रोपण किया, रोपण पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ। उसके बाद राज्यपाल ने कमार जनजाति की बिहान समूह की महिलाओं और हितग्राहियों से मिले व उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। कुछ समूह की महिलाओं ने राज्यपाल से उड़िया भाषा में बातचीत की।

विश्व भूषण हरिचन्दन ने कही यह बात:

राज्यपाल विश्व भूषण हरिचन्दन ने इस दौरान कहा कि, "छत्तीसगढ़ और ओड़िसा का रिश्ता भाई-भाई जैसा है। बोली -भाषा अलग होने के बावजूद संस्कृति व संस्कार भी मिलते जुलते हैं। उन्होंने कहा कि, "मैं आज आपसे मेल-मुलाकात और बातचीत करने आया हूं। आपकी जो समस्या है उन्हें कलेक्टर को लिख कर दें, बड़ी समस्यायें मुझे भेजें, समस्या का समाधान होगा।"

वहीं, इस दौरान समूह की महिलाओं ने राज्यपाल को बांस से बनी विभिन्न सामग्रियों की टोकरी सौपी। तत्पश्चात राज्यपाल ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण की। जिनमें जरूरतमंद पांच दिव्यांगों को समाज कल्याण की ओर से ट्राइसिकल, कृषि विभाग की तरफ से दो किसानों को स्प्रे मशीन व तीन किसान को बीज मिनीकिट और मत्स्य विभाग की मौंगरी योजना के तहत दो हितग्राहियों को आइस बक्स और मछली जाल सौंपा। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास की तरफ से सुपोषण किट वितरित की, तत्पश्चात राज्यपाल सिरपुर गये, जहां भोजन पश्चात रायपुर रवाना हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co