CG News: आईएएस अधिकारियों का तबादला
CG News: आईएएस अधिकारियों का तबादलाSudha Choubey - RE

CG News: आईएएस अधिकारियों का तबादला, IAS जय प्रकाश मौर्य को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल जारी

  • राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया

  • IAS जय प्रकाश मौर्य को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है

  • वहीं, IAS मोहम्मद कैसर अब्दुलहक को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस आदेश में 2 अधिकारियों का नाम शामिल है। बता दें, राज्य सरकार ने जयप्रकाश मौर्य को एक और अहम जिम्मेदारी, इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं, IAS मोहम्मद कैसर अब्दुलहक को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

बता दें कि, जयप्रकाश मौर्य को खनिज संसाधन विभाग और अतिरिक्त प्रभार संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आयुक्त चिकित्सा शिक्षा की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जिम्मेदारी के बाद 2007 बैच के IAS कैसर अब्दुल हक सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त हो जायेंगे।

आदेश जारी:

जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि, राज्य शासन एतद द्वारा जय प्रकाश मौर्य, भा.प्र.से. (2010) विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), खनिज प्रबंधन विभाग तथा अति प्रभार संचालनकर्ता, स्वास्थ्य सेवाओं को उनके वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरक्त प्रभार सौंपता है।

आदेश में आगे लिखा गया है कि, जय प्रकाश मौर्य, भा.प्र.से. (2007) सचिव, छ.ग. राज्यनिर्वचन आयोग तथा अति प्रभार आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा केवल आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा के अतिरिक्‍त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com