कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी
कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ीSudha Choubey - RE

Renu Jogi Health Update: कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ की पूर्व सीएम अजित जोगी की पत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ गई है।

Renu Jogi Health Update: छत्तीसगढ़ की पूर्व सीएम अजित जोगी की पत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ गई है। रेणु जोगी को रायपुर के निजी अस्पताल में रविवार की देर रात भर्ती कराया गया है। जहां, चिकित्सकों की मौजदूगी में रेणु जोगी का इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने रेणु जोगी की तबीयत की स्थिर बताया है, हालांकि अभी उन्हें कुछ दिन निगरानी में रखा जायेगा। घटना की सूचना के बाद अमित तुरंत बिलासपुर से रायपुर रवाना पहुंच गए हैं।

अमित जोगी ने ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी:

विधायक रेणु जोगी के पति अमित जोगी ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने अपने परिवार के लिए मई के महीने को अपशकुन बताया है। उन्होने लिखा है कि, "मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है। आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी।उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया।मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूँ।"

उन्होंने आगे बताया कि, "कल का पामगढ़ और जैजैपुर में सदस्यता महाअभियान का कार्यक्रम मेरे स्थान पर मेरी पत्नी डॉ ऋचा जोगी पूर्ण करेंगी।मम्मी डॉ श्रीमती रेणु जोगी के स्वास्थ लाभ के लिए आप प्रार्थना अवश्य करें।"

अमित जोगी ने ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी
अमित जोगी ने ट्वीट के माध्यम से दी जानकारीSocial Media

दो सालों से बीमार हैं रेणु जोगी:

बता दें कि, रेणु जोगी बीते दो सालों से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं। ट्यूमर और ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उन्हे वेल्लौर भी ले जाया गया था और रविवार (Saturday) को तबीयत बिगड़ने पर उनका इलाज फिलहाल रायपुर में ही चल रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और जोगी परिवार के मुखिया का निधन भी इसी मई के महीने में हुआ था। लंबी बीमारी के बाद उन्हें पहले कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद वो करीब 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने, 29 मई 2020 को अंतिम सांस ली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co