CG News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
CG News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदलSudha Choubey - RE

CG News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छत्तीसगढ़ में 6 TI और 10 SI का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ में सभी विभागों में तबादलों का सिलसिला जारी है। बता दें, इसी कड़ी में पुलिस विभाग लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला।

  • छत्तीसगढ़ में 6 TI और 10 SI का हुआ तबादला।

  • विभाग ने निरीक्षकों और उप निरीक्षकों का ट्रांसफर हुआ है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी विभागों में तबादलों का सिलसिला जारी है। बता दें, इसी कड़ी में पुलिस विभाग लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

जारी किए गए लिस्ट में 6 थाना प्रभारियों का नाम शामिल किया है। वहीं, एसआई का भी ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में 10 एसआई का नाम शामिल हैं। वहीं, यह आदेश रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, 10 SI और 6 TI का ट्रांसफर किया है।

बता दें कि, टिकरापारा थाने में लंबे समय से जमे अमित बेरिया को पुलिस नियंत्रण जिला विशेष शाखा प्रभारी बनाया गया है। दुर्गेश रावटे को टिकरापारा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, लालमन साहू, प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को थाना प्रभारी सरस्वती नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भेखलाल चंद्राकर, र.आ.केंद्र, को थाना प्रभारी खमतराई की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी मौदहापारा, को यातायात की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, यशवंत प्रताप सिंह को थाना प्रभारी मौदहापारा की जिम्मेदारी दी गई है।

आपको बता दें कि, उप निरीक्षकों में दस लोगों का नाम शामिल है। आदेश के अनुसार, विदेशी राम बिनिया को थाना घरसींवा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कमलेश देवांगन को थाना खमतराई, बिदेराम मरकाम को थाना देवेंद्र नगर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रामेंद्र कुमार यादव को थाना मंदिर हसौद, प्रह्लाद राठौर को थाना गुढ़ियारी, अमन कुमार देवांगन को थाना सिविल लाइन, देवनाथ सिंह को यातायात, पुने सिंह जूरी को थाना गोलबाजार, घनश्याम प्रसाद चिण्डा को थाना अभनपुर अनुज थाना खरोरा की जिम्मेदारी दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com