CG News: टिकट नहीं मिलने पर रायपुर मेयर के समर्थक ने खुद पर डाला मिट्टी तेल, पुलिस ने बचाई जान
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आई सामने।
टिकट नहीं मिलने पर रायपुर मेयर के समर्थक ने खुद पर डाला मिट्टी तेल।
मामले में मौके पर मौजूद पुलिस ने बचाई जान।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं। बता दें, कांग्रेस ने कल देर शाम प्रत्यासियों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें कई विधायकों की टिकट काटी गई है। इस बीच अब कई दावेदारों ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है, इसके साथ ही बगावत शुरू हो गई है। इसी बीच खबर आई है कि, रायपुर महापौर एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने से समर्थक ने खुद पर केरोसिन डालकर खूब हंगामा किया।
बता दें कि, रायपुर दक्षिण से महापौर एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। सैकड़ो समर्थक आकाशवाणी चौक पर जुटे हुए हैं और एजाज ढेबर को दक्षिण रायपुर दक्षिण सीट से टिकट देने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान एक समर्थक ने अपने ऊपर केरोसिन डाला है। अभी भी करीब 1 हजार नारेबाजी समर्थक कर रहे। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस वालो ने जान बचा ली और गाड़ी में थाने लेकर चले गए।
जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिन शाम को कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें कई विधायकों की टिकट काटी गई है। इस बीच अब कई दावेदारों ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। वहीं, कई जिलों के नेता भी अपने क्षत्रों में पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने नामांकन फॉर्म भी भर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।