CG News: ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष सजल चंद्राकर निष्कासित
CG News: ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष सजल चंद्राकर निष्कासितSudha Choubey - RE

CG News: ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष सजल चंद्राकर निष्कासित, जानिए क्या है मामला

छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर से जुड़ी बड़ी खबर है कि, सजल चंद्राकर को अध्यक्ष पद से निष्कासित किया गया है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष सजल चंद्राकर से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने।

  • ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष सजल चंद्राकर निष्कासित।

  • धर्म विशेष को लेकर किया था आपत्तिजनक टिप्पणी।

  • उन्होंने उक्त युवक के धर्म के खिलाफ भी गाली-गलौच की।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, युवा कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर को अध्यक्ष पद से निष्कासित किया गया है। ये कार्रवाई उसके दो कथित ऑडियो वायरल होने के बाद की गई है। इस ऑडियो में एक युवक ने उन्हें आयुष्मान भव: होने का आशीर्वाद दिया, लेकिन इस लाईन से वो (सजल चंद्राकर) इतना आहत हो गया कि, उसने युवक के साथ जमकर गाली-गलौच की।

बता दें कि, उन्होंने अपनी हदें पार करते हुए, उक्त युवक के धर्म के खिलाफ भी गाली-गलौच की। इस कथित वायरल ऑडियो में एक धर्म और एक समाज वर्ग के धर्म गुरू को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील बातें कहता युवक सुना जा सकता है, इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सजल चंद्राकर के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा है कि, समाचार पत्र के माध्यम से ऑडियो वायरल हुआ है, जिसको राष्ट्रीय नेतृत्व के संज्ञान में लिया है कि, आपके द्वारा धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। जिसको लेके आपको आगामी आदेश तक संगठन के रायपुर जिला अध्यक्ष पद से निष्कासित किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co