CG News: घर का नाम रखा भूपेश बघेल निवास
CG News: घर का नाम रखा भूपेश बघेल निवासSudha Choubey - RE

CG News: घर का नाम रखा भूपेश बघेल निवास, सीएम ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

छत्तीसगढ़ से खबर आई है कि, यहां एक व्यक्ति ने अपने घर का नाम भूपेश बघेल निवास रखा है, जिसका वीडियो आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, यहां एक व्यक्ति ने अपने घर का नाम भूपेश बघेल निवास रखा है, जिसका वीडियो आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया है। मुख्यमंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, एक व्यक्ति ने घर का नाम भूपेश बघेल निवास रखा है। भूपेश बघेल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए खुशी जताई है।

भूपेश बघेल ने शेयर किया वीडियो:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, "अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आपके भाई स्व. बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि। वादा है कि, भरोसा बरकरार रहेगा।"

क्या है वीडियो में:

सामने आए इस वीडियो में एक व्यक्ति को कहते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में व्यक्ति अपना नाम अशोक कुमार देवांगन बता रहा है। व्यक्ति ने वीडियो में कहा कि, मैं अशोक कुमार देवांगन, राम भोईना, जिला धमतरी का रहने वाला हूं। व्यक्ति ने कहा कि, भूपेश बघेल के आने के बाद कर्जा माफ हुआ, जिसमें मेरा बड़ा भाई बलराम देवांगन के पांच लाख रुपया कर्जा माफ हुआ।"

वीडियो में व्यक्ति ने आगे कहा कि, "मेरे बड़े भाई की इच्छा हुआ कि, मैं तीन कमरा बनाऊंगा और भूपेश बघेल का नाम लिखूंगा। मेरे बड़े भाई ने तीन कमरा बनाया और कोरोना काल में मेरे बड़े भाई चल बसे और नाम नहीं लिखवा पाए, जिसकी इच्छा पूरे परिवार ने पूरी की और भूपेश बघेल जी का नाम लिखाए। व्यक्ति ने कहा कि, हमारा कर्जा माफ हुआ उसके लिए भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देता हूं।"

जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं और कई योजनाएं लागू कर रहें हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोजाना किसी न किसी जिले में भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होते हैं और प्रदेशवासियों के लिए कई विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co