30 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत
30 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृतSocial Media

Unemployment Allowance Scheme: 20 दिन में 30 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत

Unemployment Allowance Scheme: बेरोजगारी भत्ता योजना के शुभारंभ के पहले ही दिन 1अप्रैल को शाम 5 बजे की स्थिति में इस पोर्टल में 4269 पंजीयन प्राप्त हुए थे।

Unemployment Allowance Scheme: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 1अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। योजना के 20 दिनों के अंदर 30 हजार आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया है। योजना के अंतर्गत अब तक बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर 91,049 आवेदन मिले है और इनमें से दस्तावेज सत्यापन के बाद 57,207 लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की सिफ़ारिश की गई है।

पहले दिन हुए इतने पंजीयन

बेरोजगारी भत्ता योजना के शुभारंभ के पहले ही दिन 1अप्रैल को शाम 5 बजे की स्थिति में इस पोर्टल में 4269 पंजीयन प्राप्त हुए थे। युवाओं का कहना है कि राज्य शासन से हर माह मिलने वाली 2500 रूपए की मदद उनके केरियर बनाने की राह में आने वाली आर्थिक कठिनाईयों को हल करने में काफी मददगार होगी। योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश पाने वाले हितग्राही प्रसन्न नजर आ रहे थे, उन्होंने 1अप्रैल को ही बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया और उसी दिन उनका आवेदन स्वीकृत भी हो गया था।

सातों दिन के 24 घंटे खुला है पोर्टल

बेरोजगारी भत्ता योजना का पोर्टल https://berojgaribhatta-cg-nic-in 1अप्रैल 2023 सुबह से आवेदकों के लिए प्रारंभ हो गया। आवेदकों द्वारा इस पोर्टल पर पहले दिन से ही बड़ी संख्या में आवेदन किया जा रहा है। आवेदकों का कहना है कि पोर्टल द्वारा आवेदन करना बहुत ही आसान है, जिसमें वे आवश्यक समस्त दस्तावेजों को भी अपलोड कर रहे हैं, इस कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है और ना पोर्टल के खुलने या बंद होने का समय तय किया गया है। पोर्टल हफ्ते के सातों दिन के लिए 24 घंटे खुला है, आवेदक इस पोर्टल पर अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने की योग्यता :

  • बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है।

  • योजना के लिए आवेदन किए जाने वाले वर्ष के 1अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं कक्षा पास हो। साथ ही छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो।

  • आवेदन के वर्ष की 1 अप्रैल की स्थिति में हायर सेकेण्डरी या उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो।

  • आवेदक की स्वयं का आय का कोई स्रोत न हो और आवेदक के परिवार के सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो।

  • पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से 1वर्ष के अंदर ही बना हो।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

30 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत
बड़ी खबर: शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा 2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com