CG News: ग्रामीण की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
छत्तीसगढ़। नारायणपुर (Narayanpur) में गुरुवार को तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान हादसा हो गया जिसमें ग्रामीण की बिजली का करंट (Shock) लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। ग्रामीण तेंदूपत्ता (Tendu leaves) बांधने के लिए पेड़ पर चढ़कर रस्सी की कटाई कर रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
मौखिक शिकायत की कोई कार्रवाई नही :
बताया जा रहा है कि, नारायणपुर जिले के बाकुलाही गांव में 33 KV विद्युत तार (33 KV Electric Wire) की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण के परिजनों ने इस घटना का आरोप बिजली विभाग के अधिकारियों पर लगाया है। बताया जा रहा है कि, पहले भी पेड़ में करंट (Electrocution) आने की मौखिक शिकायत की गई थी जिसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही हुई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा :
बाकुलाही गांव में घटित हुई इस दुखद घटना पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। पूरा मामला कुकड़ाझोर थाना (Kukjhor Police Station) क्षेत्र का है। इस मामले में फिलहाल बिजली विभाग की तरफ से कोई सफाई नही दी गई है।
बालोद में मधुमक्खियों का हमला :
वहीं दूसरा मामला बालोद का है जहां जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ गए पति-पत्नी और दो बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार घायल हो गए। अभी सभी को इलाज के लिए 108 की मदद से डौंडी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लाया गया है। इस बीच महिलाओं की स्थिति बताई जा रही है। परिवार के चार सदस्य डौंडी थाना क्षेत्र के कुसुमटोला गांव में रहने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।