Chhattisgarh Assembly Election 2023: विजय बघेल का बड़ा बयान, कहा- दूसरी सीट की तलाश में सीएम भूपेश बघेल
हाइलाइट्स
विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना।
कहा- पाटन के किसानों से दादागिरी कर वर्मी कंपोस्ट बेचा जा रहा है।
विजयब बघेल ने कहा- प्रत्याशी होने के बावजूद अन्य विधानसभाओं में घूम रहा हूं।
सीएम बघेल ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया।
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। ऐसे में दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच बीजेपी के दावेदार विजय बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, सीएम भूपेश बघेल अब पाटन सीट को छोड़कर चुनाव के लिए दूसरी सीट की तलाश में हैं। फिलहाल सीएम बघेल की इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
विजय बघेल ने कहा कि, पाटन की जनता इस साल मुख्यमंत्री को हराएगी। पाटन के किसानों से दादागिरी कर वर्मी कंपोस्ट बेचा जा रहा है। मैं प्रत्याशी होने के बावजूद अन्य विधानसभाओं में घूम रहा हूं। सीएम भूपेश बघेल दूसरी सीट की तलाश में है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।