Chhattisgarh Breaking Live News Update: छत्तीसगढ़। आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में जगह- जगह श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जायेगा। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि, सभी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं। सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का संचार हो, श्रीकृष्ण जी से ऐसी हम सब कामना करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण की जीवन-लीलाएं हमें विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने का सही तरीका बताती हैं। उन्होंने हमें सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरूद्ध खड़े होने का मार्ग दिखाया है। उनके द्वारा दी गई सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।