धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर CM बघेल का बयान- ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है
राज एक्सप्रेस। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Maharaj Dhirendra Krishna Shastri) काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। इनकी कथा इन दिनों रायपुर में चल रही है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लग रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार दिखाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है।
CM भूपेश बघेल ने कही यह बात:
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा कि, "ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है। ऋषि-मुनियों ने इसको रोका कि, इस प्रकार से सिद्धियों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। पीर-फकीर ताबीज़ देकर, ईसाइयों में चंगाई सभा में चमत्कार की बात करते है, जिससे बचना चाहिए।"
इन नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री का किया समर्थन:
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार दिखाने को गलत बताया है, वहीं दूसरी तरफ कई बीजेपी नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में भी दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र बीजेपी नेता राम कदम ने धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बयान दिया है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दी चुनौती:
जानकारी के लिए बता दें कि, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, जोशीमठ में आकर धीरेंद्र शास्त्री धंसती जमीन को रोकें, फिर उनका चमत्कार मानूंगा।
कपिल मिश्रा ने किया समर्थन:
बीजेपी (BJP) नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि, "कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि, बागेश्वर महाराज धर्म परिवर्तन और लव जिहाद क्यों रोक रहे हैं, घर वापसी क्यों करा रहे हैं? वे लोग आरोप लगा रहे हैं।"
कपिल मिश्रा ने कहा, "क्रिसमस के दिन जब बागेश्वर महाराज ने आदिवासी भाइयों और बहनों की घर वापसी कराई थी, तब तक कोई आरोप नहीं लग रहे थे और किसी के पेट में दर्द नहीं हो रहा था। इसलिए हमें पता है कि, विरोध क्यों हो रहा है और हमारा कर्तव्य है कि, हम समर्थन करें।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।