Kumari Selja
Kumari SeljaSudha Choubey - RE

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा अचानक पहुंची रायपुर, सीएम हाउस में ले रही बैठक

रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा आज मंगलवार को अचानक रायपुर पहुंच गई। उनके अचानक प्रदेश दौरे से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी हैरान रह गए रहे।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा अचानक पहुंची रायपुर

  • सीएम हाउस में कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ले रही बैठक

  • आने की सूचना मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी माना एयरपोर्ट पहुंचे

  • कुमारी सैलजा सीएम हाउस पहुंची है, जहां वे मंत्रियों के साथ हाईलेवल मीटिंग ले रही हैं

  • बैठक में सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कई नेता हैं शामिल

रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा आज मंगलवार को अचानक रायपुर पहुंच गई। उनके अचानक प्रदेश दौरे से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी हैरान रह गए रहे, क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का 16 मई को पूर्व निर्धारित दौरे का कोई कार्यक्रम नहीं था। कुमारी सैलजा सीएम हाउस पहुंची है, जहां वे मंत्रियों के साथ हाईलेवल मीटिंग ले रही हैं। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री शिव डहरिया समेत कई बड़े मंत्री शामिल हैं।

बता दें कि, कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा का यह दौरा बेहद गोपनीय माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने इस दौरे के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया था। सूत्रों के मुताबिक, कुमारी सैलजा यहां राजधानी में पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगी। उनके आने की अचानक सूचना मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी माना एयरपोर्ट पहुंचे।

वहीं, कुमारी सैलजा के अचानक इस दौरे को लेकर जहां कांग्रेस खामोश हैं, वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने प्रदेश में हो रही इस हलचल को महत्वपूर्ण करार दिया है। डा. रमन ने कहा है कि, प्रदेश प्रभारी आते हैं, तो कुछ ना कुछ विषय को लेकर आते हैं। वैसे भी प्रदेश में हलचल हो रही है, एक महत्वपूर्ण विषय वो भी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co