Chhattisgarh: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक दर्जन वाहनों को किया आग के हवाले

कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा पीएस क्षेत्र में 19-20 मार्च की दरमियानी रात घटना, बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की पुष्टि।
नक्सलियों ने  एक दर्जन वाहनों में 
आग लगा दी।
नक्सलियों ने एक दर्जन वाहनों में आग लगा दी।Social Media

जगदलपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले कांकेर जिले में 19-20 मार्च की दरमियानी रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। आगजनी की इस घटना में 2 जेसीबी, 2 बुलडोजर और 8 ट्रैक्टर जलकर पूरी तरह खाक हो गए। उक्त घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है।

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि कोयलीबेड़ा थाने के पाकबरस इलाके में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ठेकेदार ने दो दिन पूर्व कार्य शुरू किया था। रविवार रात सशस्त्र नक्सली निर्माण कार्य स्थल के कैम्प पर पहुंचे। सड़क निर्माण में लगे एक दर्जन वाहन जिसमें 2 जेसीबी, 2 बुलडोजर और 8 ट्रैक्टर शामिल है में आग लगा दी। श्री सिन्हा ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस दल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। हाल ही में घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर चिलपरस में BSF कैम्प स्थापित किया गया है।

पेड़ गिराकर बंद किया नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग

इधर, नारायणपुर जिले के नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग को पेड़ गिराकर बंद कर दिया। मौके पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाया। इसके चलते ओरछा जाने वाली यात्री बस वापस लौट गई। इस मार्ग पर आवागमन बंद पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को रवाना किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com