Chhattisgarh Assembly Protem Speaker
Chhattisgarh Assembly Protem SpeakerRaj Express

Chhattisgarh Protem Speaker : छत्तीसगढ़ विधानसभा में राम विचार नेताम होंगे प्रोटेम स्पीकर

Chhattisgarh Protem Speaker : छत्तीसगढ़ में रामविचार नेताम कल राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे और शीतकालीन सत्र के दौरान नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवायेंगे।

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के प्रोटेम स्पीकर होंगे भाजपा नेता रामविचार नेताम।

  • छत्तीसगढ़ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दिलायेंगे शपथ।

  • राम विचार नेताम ने सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में किया था प्रवेश।

Chhattisgarh Assembly Protem Speaker : रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में रामविचार नेताम कल 17 दिसंबर को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे। 19 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होगा, इस दौरान नेता नेताम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवायेंगे। इस बीच मंत्रिमंडल के विस्तार होने की भी सम्भावना है।

राज्यपाल दिलाएंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ

राजभवन में 17 दिसंबर रविवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। वहीं, 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र की शुरुआत 19 दिसंबर से होगी, इस सत्र में जहाँ प्रदेश की नई विष्णुदेव साय सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेगी तो वहीं, इस नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी।

शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट भी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को प्रस्तावित है। सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ व राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Chhattisgarh Assembly Protem Speaker
Winter Session : छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी जानकारी

कैबिनेट में मंत्री और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं नेताम

रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं वे रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं। साल 1990 को पहली बार विधायक चुने गए थे। राम विचार नेताम सीएम पद की दौड़ में भी शामिल थे रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा के बड़े चेहरों में से एक हैं, सरकारी नौकरी छोड़कर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com