Chhattisgarh Weather News: तेज हवा बारिश के साथ ओले गिरे, 24 घंटे के लिए इन जिलों में चेतावनी जारी
Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली हैं। तेज बारिश के साथ तूफ़ान और ओले गिरने के आसार हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने कई जगह आगामी 24 घंटे का अलर्ट जारी कर चेतावनी दे दी हैं। बता दें, प्रदेश में बस्तर के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। तेलीमारेंगा गांव में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। बता दें, अगले 24 घंटे में बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा और इससे लगे हुए जिलों में गरज-चमक के साथ अधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट जारी :
इन दिनों मौसम ने एक बार अपने मिजाज बदल लिए हैं, तेज चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी। जिसके चलते बीते दिन मौसम विभाग ने आगे वाले तूफानी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वज्रपात के साथ ही आंधी चलने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा और इससे लगे हुए जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। इसके साथ ही जशपुर, मुंगेली, रायपुर, दंतेवाड़ा, कोरिया, कोरबा और इससे लगे हुए जिलों में भी ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विज्ञान ने दी जानकारी :
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में दक्षिण-पूर्व से नमी युक्त हवा आ रही है। जिसके चलते मध्य स्तर पर पश्चिमी द्रोणिका का प्रभाव 20 मार्च जारी रह सकता है। इसकी वजह से प्रदेश में गर्मी और ठंडी का मौसम बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3°C की गिरावट होने के बाद विशेष परिवर्तन नहीं होने का अनुमान है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ही वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।