छत्तीसगढ़ी ऐप छत्तीसकोश - अंग्रेजी को छत्तीसगढ़ी में कर सकेंगे ट्रांसलेट, कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

Chhatishkosh App: देश का संभवत पहला प्रयास है, जिसमें लोकल भाषा की संस्कृति, साहित्य, व्याकरण, सभी प्रकार की लोककला को एनआरआई संगठन संग्रहित कर डिजिटल रूप दिया है।
छत्तीसगढ़ी एप छत्तीसकोश
छत्तीसगढ़ी एप छत्तीसकोशRaj Express

Chhattiskosh App: नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (NACHA) ने छत्तीसगढ़ी बोली और संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल की है। नाचा ने एक ऐप तैयार किया जिसमे किसी भी भाषा को अब छत्तीसगढ़ी भाषा (Chhattisgarhi Language) में ट्रांसलेट कर सकेंगे। इस ऐप को छत्तीसकोश नाम दिया गया है और इसका लांच आगामी 10 जून को सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) द्वारा किया जायगा। देश का संभवत पहला प्रयास है, जिसमें लोकल भाषा की संस्कृति, साहित्य, व्याकरण, सभी प्रकार की लोककला को एनआरआई संगठन संग्रहित कर डिजिटल रूप दिया है। बता दें अभी तक किसी भी राज्य के एनआरआई संगठन ने इस प्रकार का प्रयोग नहीं किया है।

छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों की मूलकृति को पढ़ने की सुविधा:

छत्तीसकोश ऐप (Chhattiskosh App) में छत्तीसगढ़ी के शब्दों को अंग्रेजी में और अंग्रेजी के शब्दों को छत्तीसगढ़ी में ट्रांसलेट किया जा सकेगा। इसमें शुरुआत में 25 हजार शब्दों को ट्रांसलेट कर सकेंगे। शब्दों के सलेक्शन के लिए एसोसिएशन ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravi Shankar Shukla University) के प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स की मदद ली है। ऐप में छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों की मूलकृति को पढ़ने की सुविधा रहेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ी लैंग्वेज के ट्यूटोरियल वीडियोज भी इसमें शामिल किए जाएंगे। 2 साल पहले इस एप्लीकेशन पर काम शुरू किया गया था। इसे मार्च में रिलीज करना था, लेकिन अब नाचा की टीम रायपुर आकर 10 जून में इसे रिलीज करेगी।

छत्तीसगढ़ी संस्कृति और लोक गीत की मिलेगी जानकारी :

इस एप में हमारे सभी साहित्यकारों के फीचर्स भी रहेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ी नाटक, उपन्यास, कहानी, पर्व, लोक गीत, विलुप्त शब्दों की जानकारियां मिलेगी। इसमें वीडियोज के साथ कंटेट दोनों रहेंगे, जिससे देश-दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राज्य की संस्कृति की जानकारी पहुंच सकें। यदि कोई साहित्यकार अपना बुक पब्लिश करना चाहता है तो वो भी निशुल्क कर सकेंगे और अपना पीडीएफ बुक भी शेयर कर सकेंगे। इस एप के जरिये सभी हमारे पुरातत्व, कला, हमारे तीज त्योहार के बारे में भी जान सकेंगे। इस एप की पूरी फंडिंग हमारा नाचा एसोसिएशन कर रहा है।

लांच सेरेमनी में सीएम बघेल होंगे शामिल:

नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) छत्तीसगढ़ एनआरआई एसोसिएशन है। एसोसिएशन में 19 देशों में रह रहे 3 हजार से ज्यादा छत्तीसगढ़ के एनआरआई जुड़े हुए हैं। हमारे छत्तीसकोश एप का उद्घाटन रायपुर में 10 जून को होगा। इस ऐप का लांच रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित होगा , इस कार्यक्रम में सीएम बघेल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उपयोगकर्ता छत्तीसकोश एप को 10 जून 2023 से गूगल प्ले स्टोर और आईओएस से डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसकोश एप के लांच कार्यक्रम में सीएम को न्योता
छत्तीसकोश एप के लांच कार्यक्रम में सीएम को न्योता

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com