CM बघेल आज बेलतरा विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात, योजनाओं का लेंगे फीडबैक
Bhet Mulakat Karyakram: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) इस समय छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम चलते सीएम बघेल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में प्रवास पर रहेंगे। जहां सीएम भूपेश बघेल विभिन्न विकास कार्यों - निर्माण कार्यों के लोकार्पण (Inaugurate) के साथ भूमिपूजन (Bhumi Pujan) करेंगे। विगत दिवस गुरूवार को सीएम बघेल मस्तूरी विधानसभा (Masturi Assembly) में आमजनों से भेंट मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की फीडबैक (Feed Back) ली थी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम (Bhet Mulakat Karyakram) के तहत शुक्रवार को बेलतरा विधानसभा के दौरे पर विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के साथ ही विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल सुबह 11 बजे रायपुर से अकलतरी गांव (Akaltari Village) के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 11.35 बजे अकलतरी महाविद्यालय में भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा रीपा (RIPA) का अवलोकन करेंगे। 12.30 बजे वे ग्राम लखराम (Lakhram) पहुंचेंगे तथा वहां मंदिर दर्शन करेंगे। एक बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री अकलतरी हाई स्कूल ग्राउंड (Akaltari High School Ground) पहुंचेंगे और वहां आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री 3.30 बजे बेलतरा में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मण्डलों से भेंट मुलाकात के बाद हेलीकॉप्टर से शाम 5.20 बजे रायपुर (Raipur) वापस आएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।