मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेलRE

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओं को वितरित की बेरोजगारी भत्ता

CG News: छत्तीससगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता वितरित किया।

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ को वितरित किया बेरोजगारी भत्ता।

  • मुख्यमंत्री ने बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए का किया अंतरण।

  • योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को मिल चुका है 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता।

  • बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है।

  • अब तक हितग्राहियों को मिल चुका है 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता ।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीससगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता वितरित किया। मुख्यमंत्री ने बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए का अंतरण किया। इस योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को मिल चुका है 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता।

बता दें कि, 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को मिल चुका हैं। बता दें, बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जाती है। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रूपए का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है।

बता दें, बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। सरकार बेरोजगारी भत्ते के हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण भी दे रही है। विभिन्न संस्थाओं में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे कई युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co