सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर सीएम बघेल ने जताया शोक
छत्तीसगढ़। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विमल कुमार मुंशी के निधन पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन के समाचार से पूरे रायपुर में शोक का माहौल हैं। इसे रायपुर की बड़ी क्षति बताते हुए सीएम बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विमल कुमार मुंशी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
सीएम बघेल ने किया ट्वीट:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विमल कुमार मुंशी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। सीएम बघेल ट्वीट कर लिखा कि, "सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विमल कुमार मुंशी जी के निधन का समाचार दुखद है। वे रायपुर अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ प्रेरक और मार्गदर्शक रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार के सदस्यों को यह आघात सहने की हिम्मत दे"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।