"मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना" का किया शुभारंभ
"मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना" का किया शुभारंभ Raj Express

छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में CM बघेल ने "मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना" का किया शुभारंभ

सीएम बघेल ने VC के द्वारा छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में "मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना" का शुभारंभ कर सामुदायिक वन संसाधन अधिकार जारी करने की प्रक्रिया को Track करने हेतु Mobile App का लोकार्पण भी किया।

छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल ने वीसी के द्वारा छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में "मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना" का शुभारंभ किया। सीएम ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार जारी करने की प्रक्रिया को Track करने हेतु Mobile App का लोकार्पण भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्यमंत्री श्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी और श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हितग्राहियों के खाते में किया हस्तांतरण :

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 1458 हितग्राहियों के खाते में कुल 22 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण किया। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू की जा रही है योजना सभी वर्ग के किसानों की पड़त भूमि पर होगा।

किसानों को अतिरिक्त आय :

वाणिज्यिक वृक्षारोपण 33 जिलों के 23 हजार 600 किसानों द्वारा 36 हजार 230 एकड़ में किया जाएगा वृक्षारोपण सभी वर्ग के किसानों की पड़त भूमि पर होगा वाणिज्यिक वृक्षारोपण 33 जिलों के 23 हजार 600 किसानों द्वारा 36 हजार 230 एकड़ में किया जाएगा वृक्षारोपण किसानों को सालाना प्रति एकड़ 15 से 50 हजार रूपए तक की आय होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। इसके अलावा कार्बन क्रेडिट के माध्यम से भी किसानों को अतिरिक्त आय होगी।

12 प्रकार की प्रजाति के वृक्ष का किया रोपण:

इस वर्ष 12 प्रकार की प्रजाति के वृक्ष का रोपण किया जा रहा हैं। इनमें क्लोनल यूकलिप्टस', रूटशूट टीक, टिश्यू कल्चर, चंदन, मेलिया दुबिया, सामान्य बांस, टिश्यू कल्चर बम्बू, रक्त चंदन, आंवला, खमार, शीशम तथा महानीम आदि के पौधे रोपे जा रहे हैं।

बता दें, किसान, इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय, अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, पंचायत तथा भूमि अनुबंध धारक मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com