CM बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य गीत के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ राज्य गीत के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि आज।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर नमन किया।
सीएम ने कहा- डॉ. नरेन्द्र देव जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता की पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रायपुर, छत्तीसगढ़। आज छत्तीसगढ़ राज्य गीत के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उन्हें याद करते हुए नमन किया है। सीएम ने कहा कि, डॉ. नरेन्द्र देव जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता की पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी भाषा व साहित्य के प्रकाश स्तंभ एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत के रचयिता स्व. डॉ नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "प्रसिद्ध साहित्यकार, भाषाविद् और छत्तीसगढ़ राज्य-गीत के रचयिता स्व. डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।"
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, "डॉ. नरेन्द्र देव जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता की पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने जो भी लिखा, वह लोगों की अंतरआत्मा में उतर गया। ‘अरपा-पइरी के धार, महानदी हे अपार......’ के रूप में उन्होंने अमर रचना दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी का वैभव साकार हो उठा है। उनकी कलम से निकला यह गीत आज छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है।"
वहीं, अगर डॉ नरेन्द्र देव वर्मा के बारे में बात करे, तो डॉ नरेन्द्र देव वर्मा का जन्म 4 नवंबर 1939 को सेवाग्राम वर्धा में हुआ। उनके पिता धनीराम वर्मा पेशे से शिक्षक थे। उनके पांच पुत्रों में से एक मात्र नरेंद्र देव की शादी हुई। बाकी तीन सन्यासी बन गए, जबकि एक पुत्र अविवाहित रहकर पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में प्राध्यापक है तथा स्वामी आत्मानंद जी के ‘स्वप्न केन्द्र’ विवेकानंद विद्यापीठ के संचालक हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।