मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जगदलपुर में आमसभा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जगदलपुर में आमसभाRE

Jagdalpur Public Meeting : भाजपा की हिम्मत नहीं कि वो छत्तीसगढ़ से एक मुट्ठी मिट्टी भी ले जा सके - CM बघेल

CM Bhupesh Baghel Public Meeting in Jagdalpur : यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को जगदलपुर विधानसभा में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

हाइलाइट्स

  • चुनाव को लेकर जनता और कार्यकर्ता जोश से भरे हुए है।

  • छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की रक्षा करना हमारा दायित्व है।

  • 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू होगी और तीसरे दिन आपके खातों में पैसा पहुंच जायेगा।

CM Bhupesh Baghel Public Meeting in Jagdalpur : छत्तीसगढ़। अमित शाह कल बोले है कि, नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, तो इसका आदेश कहां है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में वित्तीय समिति बनी है, उस समिति ने फैसला किया है कि, नगरनार को निजी हाथों में बेचा जाएगा, कल ही पांच कम्पनी के लोग निरीक्षण करके गए है। ये सिर्फ चुनाव के बोल है लिखित में कुछ नहीं है लेकिन आपकी ताकत को मैं नमन करता हूँ ये आपकी ही ताकत है जो नंदीराज (लौह अयस्क संपत्ति के संपन्न पर्वत) को बचा कर रखा है। मैं आपको वचन देता हूँ जैसे नंदीराज के निजीकरण को रुकवाया था वैसे ही हम नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होने देंगे। कांग्रेस के साथियों के साथ जब आप मिल जायेगे तो नंदीराज, नगरनार तो क्या यहाँ से एक मुठ्ठी मिटटी भी ले जाने की भाजपा में हिम्मत (ताप) नहीं। यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को जगदलपुर विधानसभा में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

आगे सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, नामांकन का आज आखिरी दिन है, नामांकन का समय 3 बजे समाप्त हो जायेगा। कल भी मैंने कई विधानसभाओं में आमसभा की थी वहां के लोगों में चुनाव को लेकर भारी उत्साह है, कार्यकर्ता जोश से भरे हुए है। पांच साल में हमारी सरकार ने आम जनता के साथ मिलकर खड़ी रही है। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ का विकास और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे लेकर जाएगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान बरकरार है और आगे भी रहेगा। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की रक्षा करना हमारा दायित्व है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, हमने वो दौर भी देखा है जब बस्तर आने से लोग डरते थे और बस्तर के लोग अपने सगे-सम्बन्धियों के घर जाने से डरते थे। रमन सिंह की सरकार के समय 12 लाख किसान धान बेचते थे और हमारी सरकार के समय में 24 लाख लोग धान बेच रहे है और जब 20 क्विंटल किया तो 26 लाख किसानों ने धान बेचना शुरू कर दिया है। जैसे पिछले साल तीसरे दिन आपके खातों पैसा पहुंचा था इस बार भी 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू होगी और तीसरे दिन ही आपके खातों में पैसा पहुंच जायेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि,जब छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार थी, तब केंद्र सरकार ने फैसला किया कि, 15 क्विंटल धान नहीं अब 10 क्विंटल धान खरीदेंगे, जब छत्तीसगढ़वासियों ने इसका विरोध किया और आंदोलन किया तब फिर 15 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया। ये डबल इंजिन की सरकार की नजर आपकी खेती पर है, और आदिवासियों की जमीनों पर है। प्रदेश केआदिवासियों की जमीन को रमन सिंह ने लुटवा दिया।

इनका छत्तीसगढ़ की जनता से कोई लेना-देना नही है। इन्हे बस उल्टा लटकाना है, कहते है भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका देंगे, तो रमन को कब उल्टा लटकाएंगे। आप यहां भ्रष्टाचारियों के नामांकन भरवाने आये थे। केदार सिंह, रमन सिंह जो भ्रष्टाचारी है उनके नामांकन में आप आये। रमन सिंह ने चिट फंड कंपनी के साथ घोटाला किया है उस पर कब कार्यवाई करेंगे? उसके बेटे का नाम भी सामने आया था, उस पर भी कब कार्यवाई करोगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, कल जो छत्तीसगढ़ आये थे वो छत्तीसगढ़ को लूटना चाहते है। अब आपको तय करना है कि,अब छत्तीसगढ़ को बचाना है या लुटाना है। ये लड़ाई हम सबकी है। पिछली बार भी जनता ने हमको आशीर्वाद दिया था, इस बार भी जनता हमें आशीर्वाद देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com