CM बघेल का BJP पर तंज- भरोसे के सम्मेलन में आयी भीड़ देखकर भाजपा की दिमागी हालत अस्थिर हो गई
रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मीडियावार्ता में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत बीजेपी पर जमकर तंज कसे हैं। सीएम बघेल ने डॉ. रमन सिंह के बस्तर सम्मेलन को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार किया है। इसके अलावा सीएम बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो बन्दूक की नोंक पर लोगों को इकट्ठा करते हैं और कार्यक्रम करवाते।
सीएम बघेल ने साधा निशाना :
बिलासपुर में बंगाली समाज के आयोजन में शामिल होने से जाने से पहले मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय न जॉब कार्ड था, न आधार कार्ड था। रमन सिंह के समय जवानों को राशन पहुंचाने मशक्कत करनी पड़ती थी। आज गरीब लोगों के घर में राशन पहुंच रहा है। रमन सिंह निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में कोई सैलानी बस्तर नहीं जाता था। लोग डरे हुए थे, फर्जी एनकाउंटर किया। ये पहचान वो बनाकर रखे थे, हमने आदिवासियों को उनकी जमीन लौटवाई, लोगों को रोजगार से लगाया। उनको शिक्षा और स्वास्थ्य से जोड़ा।
सीएम बघेल ने कहा- "डॉ रमन सिंह जी को अब बस्तर में कोई पूछ नहीं रहा है. बंदूक की नोक पर लोगों को ढोकर लाते थे और कार्यक्रम करवाते थे.भरोसे का सम्मेलन में आयी लाखों की भीड़ से भाजपा की दिमागी हालत अस्थिर हो गई है"
भारत सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए राष्ट्र जवाब चाहता है: मुख्यमंत्री बघेल
बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है, जो समाज की 'सौहार्द' खराब करने की कोशिश करेंगे उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक के बयान पर कहा कि देश के जवानों की शहादत से जुड़ा मामला है। केंद्र सरकार और बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।