CM बघेल का बीजेपी पर कसा तंज
CM बघेल का बीजेपी पर कसा तंजSudha Choubey - RE

CM बघेल का बीजेपी पर तंज- भाजपा सबको निपटाते जा रही, इन 14 लोगों को भी टिकट नहीं मिलने वाली

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर से बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सबको निपटाते जा रही।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं चुनाव के करीब आते ही राजनितिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर से बीजेपी पर तंज कसा है।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। रायपुर से रवाना होने से पहले उन्होंने भाजपा नेताओं के चुनाव में टिकट हो लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "भाजपा सबको निपटाते जा रही है। इन 14 लोगों को भी टिकट नहीं मिलने वाली है। नंद कुमार साय भी तो हमारी तरफ आ गए हैं।"

वहीं, राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, "रायगढ़ जिले में भव्य आयोजन का आज दूसरा दिन है। विदेशी कलाकार भी आए हैं। आज भी भजन का कार्यक्रम है। कल भी हम कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ के लोग हजारों सालों से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को लेकर चल रहे हैं। पूरी दुनिया में यहां की खूबसूरती को पहुंचा रहे है।"

राहुल गांधी के इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बताने पर बोले सीएम:

वहीं, इस दौरान राहुल गांधी के इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बताने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "अजीब सी बात है, जिन्ना की मुस्लिम लीग अलग है और यहां केरल के मुस्लिम लीग अगल है। अगर ये पाकिस्तान की मुस्लिम लीग होती तो अब तक उनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका होता, लेकिन लोगों को गुमराह करने के लिए लगातार इस तरह की बातें की जा रही है।"

उन्होंने कहा कि, "पहले जब राहुल गांधी अध्यक्ष थे, तब कहते थे परिवारवाद चला रहे हैं। अध्यक्ष से पद त्याग दिया, उसके बाद भी राहुल गांधी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई और भारत जोड़ो यात्रा में निकले तो लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। अब तक हिंदुस्तान में मानहानी केस में इतना बड़ी सजा किसी को नहीं मिली, जितनी राहुल गांधी को मिली है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co