Chhattisgarh Budget 2022 : छत्तीसगढ़ बजट का खुला पिटारा
Chhattisgarh Budget 2022 : छत्तीसगढ़ बजट का खुला पिटारा Social Media

Chhattisgarh Budget 2022 : छत्तीसगढ़ बजट का खुला पिटारा, CM बघेल ने किए बड़े ऐलान

Chhattisgarh Budget 2022 : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश किया, इस दौरान उन्‍होंने राज्‍य में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला लिया है।

Chhattisgarh Budget 2022 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बुधवार को विधानसभा में राज्य के बजट का पिटारा खोल दिया है। वे आज विधानसभा में गाय के गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर पहुंचे और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपना चौथा बजट पेश किया।

बजट में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात :

इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2022-23 के राज्य बजट में 1 जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (एनपीएस) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। इस बार CM बघेल 1 लाख 5 हजार करोड़ का बजट पेश किया है।

बजट पेश करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- पिछड़े क्षेत्र वाले 14 ज़िलों के 25 विकासखंडों में पोषण सुरक्षा, कृषि उत्पाद का मूल्य संवर्धन एवं कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु चिराग परियोजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में अब तक स्वीकृत 10,590 गौठानों में से 8119 गौठानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। गोधन न्याय योजना के तहत अब तक पशुपालकों को 127.79 करोड़ का 63.89 लाख क्विंटल गोबर क्रय किया गया।

बजट भाषण में CM भूपेश बघेल ने किए यह बड़े ऐलान-

  • विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ की गई।

  • किसी भी ग्राम पंचायत की अनुमति के बगैर गांव में खदान शुरू नहीं की जाएगी।

  • बस्तर संभाग में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी सहायक आरक्षकों को पदोन्नति और वेतन भत्ते का लाभ दिलाने के लिए डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स के नाम पर नए कैडर की घोषणा।

  • सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 किया गया।

  • 5 पुलिस चौकी मारो ,जेवरा -सिरसा , नैला, खरसिया और वाड्रफनगर का थाने में किया जाएगा उन्नयन, 226 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान।

  • 300 नग बुलेट प्रूफ जैकेट क्रय हेतु तीन करोड़ का प्रावधान।

  • वाटर कूलर हेतु एक करोड़ 58 लाख तथा समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु 25 करोड़ का प्रावधान।

  • मोर जमीन मोर मकान और मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रावधान किया गया।

  • नगरीय निकायों के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30% कम करने की घोषणा।

  • मिशन अमृत 2.0 के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु 200 करोड़ का प्रावधान।

  • मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्नातक छात्र छात्राओं के हॉस्टल निर्माण तथा कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु 10.50 करोड़ का प्रावधान।

  • खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण हेतु प्रावधान।

  • जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अहिवारा में एनआरसी की स्थापना हेतु 45 पदों का सृजन।

  • अंबिकापुर एवं कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान।

  • रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में डेढ़ सौ पदों के सृजन हेतु प्रावधान।

  • 10 हजार सोलर पंपों के लिए इस बजट में 100 करोड़ का प्रावधान।

  • इस साल हिंदी माध्यम के भी 32 स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोलने का फैसला लिया है।

  • राजीव गांधी किसान योजना के तहत 6 हजार करोड़ का प्रावधान।

  • इस साल 112 करोड़ का प्रावधान गन्ना खरीदी के लिए एवं चिराग परियोजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान।

  • कृषि और उद्यानिकी उत्पादों के लिए दुर्ग जिले में इंटीग्रेटेड पैक हाउस की स्थापना की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com