अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर समर्पण और सेवाभाव की प्रतिमूर्ति सभी नर्सों को बधाई और शुभकामनाएं: सीएम बघेल
रायपुर, छत्तीसगढ़। आज 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने सभी नर्सों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि, एक मरीज को ठीक करने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है, उतना ही एक नर्स का भी होता है। अपने जीवन को खतरे में डालकर भी नर्स मरीज की देखरेख करती है। नर्स के सेवाभाव को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है। इस दिन को फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी नर्सों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर समर्पण और सेवाभाव की प्रतिमूर्ति सभी नर्सों को बधाई और शुभकामनाएं। स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रहा है। चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। हमारी नर्स बहनें भी देवी स्वरूप होती हैं, जो निःस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची सेवा कर दूसरों के जीवन को खुशियों से भर देती हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "कोरोना संकट काल में नर्स बहनों द्वारा दिन-रात मरीजों की सेवा और कर्तव्य परायणता का दुनिया ने लोहा माना। निर्भीक योद्धा के रूप में आप सबने जिस हिम्मत और हौसले के साथ मानवता की सेवा की है, वह काबिले तारीफ है।"
आखिर क्यों मनाया जाता है नर्स दिवस:
जानकारी के लिए बता दें कि, हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है। यह दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में उनकी जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है। नर्स दिवस हमारे समाज और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में नर्सों के महत्वूर्ण रोल को याद करने के लिए मनाया जाता है।यह दिन दुनियाभर में नर्सों को सम्मान देने के महत्व पर जोर देता है।
इस दिन की गई थी अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा:
आपको बता दें कि, इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने साल 1974 में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी, फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में 12 मई को आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाने का फैसला लिया गया. तब से हर साल यह खास दिन मनाया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।