सीएम भूपेश बघेल का बयान, कहा- "बेरोजगारी भत्ता मील का पत्थर साबित होगा"

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू की जा रही है। इसको लेकर सीएम बघेल ने ट्वीट किया है।
 Bhupesh Baghel
Bhupesh BaghelSocial Media

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू की जा रही है। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "हमारा हाथ, युवाओं के साथ।"

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कही यह बात:

सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "हमारा हाथ, युवाओं के साथ, छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।"

भूपेश बघेल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, "आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।"

जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 2 साल पुराना पंजीयन वाले आवेदक ही पात्र होंगे। इसके लिए नया पंजीयन कराने व नवीनीकरण कराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। नए पंजीयन वाले बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे। बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए नए पंजीयन कराने तथा नवीनीकरण कराने के लिए रोजगार कार्यालय जाना समय व धन दोनों गंवाना है।

घर बैठे कर सकते हैं पंजीयन:

जिला रोजगार अधिकारी ने इस बारे में बताया है कि, पंजीयन के लिए रोजगार कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं हैं। पंजीयन पोर्टल पर घर बैठे किया जा सकता है जिससे रोजगार कार्यालय जाकर लाइन लगने से बचा जा सकता है। 3 वर्ष पुराने पंजीयन का नवीनीकरण अंतिम तारीख बीत जाने के बाद भी 2 माह के भीतर कभी भी कराया जा सकता है। इसलिये नवीनीकरण के लिये भी किसी प्रकार की जल्दीबाजी करने की आवश्यकता नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co