छत्तीसगढ़ की जनता के नाम CM भूपेश बघेल ने का महत्वपूर्ण संदेश
छत्तीसगढ़ की जनता के नाम CM भूपेश बघेल ने का महत्वपूर्ण संदेश Social Media

छत्तीसगढ़ की जनता के नाम CM भूपेश बघेल का महत्वपूर्ण संदेश, जानें क्‍या कहा...

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जनता के नाम महत्वपूर्ण संदेश दिया है। इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में कही ये बातें...

छत्तीसगढ़, भारत। छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ की जनता के नाम महत्वपूर्ण संदेश दिया। इस दौरान उन्‍होंने बजट 2023 पर अपने विचार व्‍यक्‍त किये।

बजट के बारे में दिया यह संदेश :

इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- मेरे प्यारे प्रदेशवासियों जैसे कि आप सभी जानते हैं कि कल 6 मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार का वर्ष 2023 का बजट पेश होने जा रहा है। साथियों, यह बजट छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट है। यह उस भरोसे का बजट है, जिसने छत्तीसगढ़ को नवा छत्तीसगढ़ बनाने संकल्प है। यह वही भरोसा है, आपने हमारे घोषणा पत्र पर, हमारे कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याण की सोच पर जताया है।

हमने सरकार बनते ही बापू के ग्राम स्वराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया इस दौरान बीते वर्षो में आई चुनौतियों से आप सभी परिचित है चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा हो या अन्य चुनौतियां, जिन्हें आप सभी समझते है, लेकिन मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि इन सभी चुनौतियों को जीतते हुए हम बाहर निकले हैं और इस समय यह सबसे अच्छी बात है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

प्रदेश के सपनों को नई हकीकत देने वाला होगा बजट :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''हमारा राज्‍य अब देश को रास्‍ता बता रहा है। लोगों का नजरिया बदला है। साथियों, अब कल मैं जो छत्तीसगढ़ के भरोसे को पेश करने जा रहा हूं, वो हमारे प्रदेश के सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट होगा। जो आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा। इस अवसर पर मैं आप सबको भरोसा बनाएं रखने के लिए धन्‍यवाद देता हूं।''

बता दें कि, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा कल 6 मार्च को प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा,इस बजट से प्रदेश के सभी वर्ग को बड़ी उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co