छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 23 मवेशियों सहित महिला की मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के इन दो जिलों जांजगीर-चाम्पा (Janjgir-Champa) और कोरबा (Korba) में देर रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई है।
छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से मौत
छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से मौत Raj Express

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम (CG Weather) में काफी बदलाव देखे जा रहे है। गुरुवार से नौ तपा शुरू हुए है जिसका कही-कही बिलकुल असर नहीं देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के इन दो जिलों जांजगीर-चाम्पा (Janjgir-Champa) और कोरबा (Korba) में देर रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। जिसमें आकाशीय बिजली (Thunderstorms) गिरने से 23 मवेशियों और एक महिला की मौत हो गई है।

23 मवेशी आकाशीय बिजली का हुए शिकार :

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अकाशीय बिजली गिरने से 23 मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश के कारण सभी मवेशी पेड़ के नीचे खड़े थे। इस दौरान पेड़ के नीचे खड़े 23 मवेशियों पर आसमान से मौत बरसी, हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह पूरी घटना बालको थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी की है।

आकाशीय बिजली का शिकार हुए मवेशी
आकाशीय बिजली का शिकार हुए मवेशी Raj Express

आकाशीय बिजली का शिकार बनी मजदूर महिला :

बिजली गिरने से मौत का दूसरा मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा का है। शुक्रवार को तेज आंधी बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से महिला की मौत हो गई। वहीं घटना में महिला का पति बाल-बाल बच गया, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह की है। मृतक महिला अपने पति के साथ रोजगार गारंटी योजना में काम करने गई थी। काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई है। हादसे के बाद महिला को पास के जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला का नाम पूर्णिमा पटेल है। अकलतरा क्षेत्र के ग्राम चंगोरी का मामला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co