छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप
छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोपRE

छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप, बिलासपुर में 2 महिलाओं की मौत से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बता दें, बिलासपुर के इमलीपारा इलाके में रहने वाली डायरिया से ग्रसित 2 महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप।

  • छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 2 महिलाओं की हुई मौत।

  • खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बता दें, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के इमलीपारा इलाके में रहने वाली डायरिया से ग्रसित 2 महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, इमलीपारा इलाके में रहने वाली डायरिया से ग्रसित 2 महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके अलावा 4 और मरीजों का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है, वहीं इलाके के 9 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है।

बता दें कि, बारिश का मौसम शुरू होते ही बिलासपुर जिले के कई इलाकों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला रहा है। स्वास्थ्य अमला इसकी रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे कर लोगों को जागरूक कर रहा है। इससे पहले शहर में चांटीडीह समेत जिले के ग्रामीण इलाकों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला था, जहां डायरिया फैलने के बाद उनकी बिगड़तीते हालत को देखते हुए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डायरिया के लक्षण:

  • डायरिया की समस्या होने पर आपको पेट में दर्द या मरोड़, ब्लोटिंग, थकान, उल्टी, बुखार, मल से खून आना, मल से पस आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

  • डायरिया और आपकी डाइट के बीच में सीधा संबंध होता है. तो आइए जानते हैं डायरिया की समस्या होने पर आपको किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन चीजों का नहीं।

डायरिया होने पर करें इन चीजों का सेवन:

डायरिया की समस्या को जल्दी ठीक करने के लिए  केला, राइस, सेब और ब्रेड का सेवन करना चाहिए. यह चीजें काफी लाइट होती हैं जिससे आपके डाइजेस्टिव सिस्टम पर काफी बुरा असर पड़ता है और ये चीजें आपकी समस्या को कम करने की बजाय बढ़ा सकती हैं। ऐसे में इस दौरान दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स, फ्राइट, फैटी और चिकनी चीजें, मसालेदार खाना, प्रोसेस्ड फूड, पोर्क, कच्ची सब्जियां, प्याज, भुट्टा, खट्टे फल, शराब, कॉफी, सोड़ा, आर्टिफिशियल स्वीटनर्स वाली चीजों का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co