BJP का चुनावी पिछड़ा वर्ग समाजिक सम्मेलन आज
BJP का चुनावी पिछड़ा वर्ग समाजिक सम्मेलन आजRaj Express

Durg News: BJP का चुनावी पिछड़ा वर्ग समाजिक सम्मेलन आज, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय नेता करेंगे शिरकत

BJP Social Conference: गोंडवाना भवन सिविल लाइन में दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक समागम एवं समाज प्रमुखों के सम्मान समारोह का आयोजन किया है।

हाई लाइट्स

  • दुर्ग संभाग में कम जनसंख्या वाले समाज का होगा सम्मेलन।

  • 7 जिलों से 25 से ज्यादा समाजों के 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि सम्मेलन में होंगे शामिल।

  • गोंडवाना भवन में होगा भाजपा का सामाजिक सम्मेलन।

  • विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी करा रही है पिछड़ा वर्ग समाज का सम्मेलन

  • भाजपा के प्रदेश स्तरीय तमाम दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद।

Chhattisgarh BJP Social Conference: दुर्ग, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने संभाग स्तर पर पिछड़ा वर्ग के लोगों को भाजपा के मूल विचारधारा से जोडऩे के अभियान का शंखनाद कर दिया है। इसी कड़ी में पिछड़ा मोर्चा द्वारा शनिवार 12 अगस्त को गोंडवाना भवन सिविल लाइन में दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक समागम एवं समाज प्रमुखों के सम्मान समारोह का आयोजन किया है। भाजपा का सामाजिक सम्मेलन गोंडवाना भवन में 11 बजे से शुरू होगा।

मोदी सरकार के 9 साल के उपलब्धि के कार्यों से कराएंगे अवगत

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण, भाजपा छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय महासचिव संगमलाल गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रभारी वेल भाई मसानी, सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के अलावा भाजपा के अन्य राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेता बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।

इस समारोह में 7 जिलों से 25 से ज्यादा समाजों के 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों और सदस्यों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। भाजपा के सामाजिक सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुखों से मुलाकात कर उन्हें भाजपा के उद्देश्यों एवं मोदी सरकार के 9 साल के उपलब्धि के कार्यों से अवगत कराएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co