Durg News: दुर्ग रेलवे स्टेशन में भी पकड़ाया फर्जी TTE
Durg News: दुर्ग रेलवे स्टेशन में भी पकड़ाया फर्जी TTESudha Choubey - RE

Durg News: दुर्ग रेलवे स्टेशन में भी पकड़ाया फर्जी TTE

CG में इस वक्त फर्जी टीटीई की खबरें सामने आ रहीं हैं। इसी बिच खबर आई है कि, बीते दिन शुक्रवार और आज शनिवार को रायपुर रेल मंडल में दो फर्जी TTE पकड़ाए हैं।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • रायपुर रेल मंडल में दो फर्जी टीटीई (TTE) पकड़ाए हैं।

  • पहला टीटीई बालोद में दूसरा टीटीई दुर्ग रेलवे स्टेशन में पकड़ाया है।

  • आरोपी का नाम अवधेश साहू निवासी सूरजपुर है।

  • आरोपी के खिलाफ दुर्ग जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कर, कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।

  • दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई के सूचना की जानकारी आरपीएफ को मिली थी।

CG News: छत्तीसगढ़ में इस वक्त फर्जी टीटीई की खबरें सामने आ रहीं हैं। इसी बिच खबर आई है कि, बीते दिन शुक्रवार और आज शनिवार को रायपुर रेल मंडल में दो फर्जी टीटीई (TTE) पकड़ाए हैं। पहला टीटीई बालोद में तो दूसरा टीटीई दुर्ग रेलवे स्टेशन में पकड़ाया है।

जानकारी के अनुसार, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई के सूचना की जानकारी आरपीएफ को मिली थी। जिसके बाद असली टीटीई से बुलाकर इसकी पुष्टी की गई और उसे पकड़ लिया गया है। हालांकि, दुर्ग आरपीएफ अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी सामने आएगी। आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक, आरोपी का नाम अवधेश साहू निवासी सूरजपुर है।

आरोपी दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में यात्रियों की टिकट चेक अपने आप को टीटीई बताकर कर रहा था। हालांकि आरोपी ने किसी यात्री से पैसे लिए हैं या नहीं इसकी पुष्टी आरपीएफ के खुलासे के बाद होगी। आरोपी के खिलाफ दुर्ग जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कर, कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।

इससे पहले रायपुर रेल मंडल के एक टीटीई ने लोकल ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक करने वाले एक फर्जी टीटीई को पकड़ा था और फिर उसे जीआरपी को हेंडओवर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, रायपुर-अंतागढ़ लोकल ट्रेन में टिकट चेक करने वाले एक फर्जी टीटीई जिसका नाम धनेंद्र कुमार चुरेंद्र (20) पिता ललित कुमार चुरेंद्र निवासी डौण्डी जिला बालोद को पकड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co