पप्पू ढिल्लन पर ED की कार्यवाई
पप्पू ढिल्लन पर ED की कार्यवाईRaj Express

पप्पू ढिल्लन पर ED की कार्यवाही- 27.5 करोड़ का फिक्स डिपॉजिट और 52 लाख नगदी जब्त

ED Action on Pappu Dhillon: पप्पू ढिल्लन को ईडी द्वारा बीते दिन गुरूवार को गिरफ्तार कर ईडी स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ से उसे 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया था।

ED Action on Pappu Dhillon: छत्तीसगढ़ में 2,000 करोड़ के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा की गई कार्यवाई का ताजा अपडेट सामने आया है। जिसमे ED ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन के बैंक खाते में जमा करोड़ो की राशि के साथ मिले नगदी (कैश) को जब्त कर लिया है। पप्पू ढिल्लन को ईडी द्वारा बीते दिन गुरूवार को गिरफ्तार कर ईडी स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ से उसे 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया था।

ईडी की जांच :

ईडी की जांच (Investigation) से यह भी पता चला है कि ईडी ने पप्पू ढिल्लन (Pappu Dhillon) पर मनी लॉन्ड्रिग (Money Laundering) का आरोप लगाया और उसके बैंक खतों में आय से अधिक राशि जमा होने को साक्ष्य के रूप में बताया। इस आरोप पर पप्पू ढिल्लन ने ईडी को स्पष्टीकरण (Explanation) दिया कि, उन्होंने FL-10A लाइसेंस धारकों से पैसा लिया है और एफडी के रूप में रखा है।

अनवर ढेबर की बढ़ाई कस्टडी :

ईडी पप्पू ढिल्लन को बीते दिन गुरूवार को गिरफ्तार किया गया और पीएमएलए विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने ईडी को 4 दिन की ईडी हिरासत दी। अनवर ढेबर को ईडी कस्टडी के 4 दिन पूरे होने के बाद विगत बुधवार को भी पेश किया गया था। पीएमएलए स्पेशल कोर्ट ने उनकी ईडी की हिरासत 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी इसके अलावा आगे की जांच अभी चल रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

पप्पू ढिल्लन पर ED की कार्यवाई
CBI RAID: आर्थिक अनियमितता के मामले में दुर्ग के CA कोठारी के घर CBI का छापा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com