रायपुर से लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, धुआं उठता देख नीचे उतरे यात्री
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आगजनी घटना
रायपुर से लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
धुआं उठता देख नीचे उतरे यात्री
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन ने तत्काल बोगी नम्बर G4 के यात्रियों को स्टेशन पर उतारा और दूसरे बोगी में शिफ्ट किया। यात्रियों के मुताबिक, जब वे ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे थे, उस दौरान कोच के अंदर अचानक से धुआं निकलने लगा। ट्रेन से अचानक धुआं उठता देख आनन-फानन में यात्री नीचे उतरे गए। आग की खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोगी को अलग किया गया है। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग:
जानकारी के अनुसार, एयर कंडीशन में शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लगी थी। ट्रेन उस वक्त प्लेटफॉर्म नंबर- 6 पर खड़ी थी, तभी बोगी नंबर G-4 से धुआं उठने लगा। ट्रेन 12 बजे के आस-पास रवाना होने वाली थी, लेकिन धुआं निकलता देख सभी यात्री प्लेटफॉर्म पर नीचे उतर आए। ट्रेन के वेंटिलेशन से धुआं निकलता देख रेलवे कर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस ट्रेन की बोगी को अलग कर दिया। इधर यात्रियों को आश्वासन दिया गया है कि, उसलापुर में उनके लिए नए कोच की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं, आग लगने की खबर से स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। आग पर रेलवे कर्मियों ने करीब 2 घंट बाद काबू पा लिया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह से ट्रेन में सवार यात्री परेशान होते रहे। ट्रेन को करीब 12 बजे ही छूट जाना था। मगर उसी दौरान आग लगी थी। जिसके कारण ट्रेन करीब 2 घंटे बाद 2 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।