रायपुर के शास्त्री मार्केट की दुकानों में लगी भीषण आग, रेस्क्यू के दौरान पुलिसकर्मी घायल
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले से आई बड़ी खबर
रायपुर के शास्त्री मार्केट में दुकानों में लगी भीषण आग
लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ ये हादसा
रहत बचाव के दौरान पुलिसकर्मी घायल
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, रायपुर के शास्त्री बाजार स्थित जवाहर चौक की दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से डेली यूज प्लास्टिक, एक स्नैक्स शॉप और प्लास्टिक गोदाम जल गए। बता दें, शास्त्री बाजार को अमरदीप टॉकीज से जोड़ने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ। जिस गोदाम में आग लगी उसके ठीक पीछे बांसटाल बस्ती है। आग तेजी से गोदाम से होते हुए आगे बढ़ रही थी। कुछ ही देर में रेस्क्यू के दौरान आग पर काबू पा लिया गया, वरना यह आग बस्ती तक पहुंच सकती थी।
लाखों का हुआ नुकसान:
जानकारी के अनुसार, हनुमान मंदिर के पास हुआ। इस हादसे के वक्त स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके जा चुके थे। तभी शॉर्ट सर्किट के चलते ये हादसा हुआ। जिसके बाद कुछ ही देर में रेस्क्यू के दौरान आग पर काबू पा लिया गया, वरना यह आग बस्ती तक पहुंच सकती थी। लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
पुलिसकर्मी घायल:
बता दें कि, आग लगने के बाद बादशास्त्री बाजार के इस इलाके में काफी भीड़ लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही घटनस्थल पर दमकल विभाग और पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और उनसे निकले हुए पाइप सड़क पर फैले थे। इसी बीच लोगों को हटाने के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।