Ashok Chaturvedi 7 Days Custody
Ashok Chaturvedi 7 Days CustodyRaj Express

Raipur News: अशोक चतुर्वेदी को भेजा 7 दिन की रिमांड पर, रायपुर कोर्ट में हुई थी पेशी

Ashok Chaturvedi 7 Days Custody: राजधानी रायपुर में विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की कोर्ट में पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को शनिवार को पेश किया गया था।

Ashok Chaturvedi 7 Days Custody: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की कोर्ट में पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को शनिवार को पेश किया गया था। यहां आरोपी अशोक चतुर्वेदी को 7 दिनों की रिमांड पर ACB- EOW को सौंप दिया गया है। अशोक चतुर्वेदी पर आय से अधिक संपत्ति, बेटे के खाते में ठेकेदार से पैसे ट्रांसफर करवाने और टेंडर में जालसाजी के आरोपों के तहत तीन केस दर्ज हैं।

कोर्ट ने एंटी करप्सन ब्यूरो को दिए आदेश :

ईओडब्लू की टीम ने शुक्रवार की सुबह आंध्रप्रदेश के गुुंटूर से अशोक चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया था। शनिवार को सुबह पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को रायपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में करीब 2 घंटे की बहस के बाद एसीबी-ईओडब्लू की रिमांड की अर्जी को मंजूरी दी गई। कोर्ट ने ACB (Anti Corruption Bureau) को निर्देश दिया है कि, वे रोज 15 मिनट के लिए वकील को पूर्व जीएम से मुलाकात की अनुमति देंगे। उन्हें जरूरी दवाएं उपलब्ध कराएंगे। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे।

कार्रवाई ख़त्म करने 5 याचिकाएं की थी दर्ज :

साल 2020 में ईओडब्लू-एसीबी ने पूर्व जीएम के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब अशोक चतुर्वेदी ने हाईकोर्ट में इस कार्रवाई पर रोक लगाने से लेकर खत्म करने तक 5 याचिकाएं दर्ज करा दी थी। एसीबी-ईओडब्लू ने इन याचिकाओं को चुनौती दी थी। कोर्ट में लंबी विवेचना के बाद पूर्व जीएम की सारी याचिकाओं को डिसमिस कर दिया गया। उसी के बाद पूर्व जीएम फरार चल रहे थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Ashok Chaturvedi 7 Days Custody
पूर्व GM अशोक चतुर्वेदी की ट्रांजिट रिमांड के साथ ACB-EOW पहुंची रायपुर, आज कोर्ट में करेगी पेश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co