रायपुर में गोवा के CM प्रमोद सावंत का दावा
रायपुर में गोवा के CM प्रमोद सावंत का दावाSudha Choubey - RE

रायपुर में गोवा के CM प्रमोद सावंत का दावा, कहा- छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से परिवर्तन आएगा

CG News: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उन्होंने यहां दावा किया है कि, छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से परिवर्तन आएगा।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे गोवा के सीएम प्रमोद सावंत।

  • रायपुर पहुंचे गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का दावा।

  • सीएम प्रमोद सावंत ने कहा- छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से परिवर्तन आएगा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उन्होंने यहां प्रेस वार्ता किया है। वहीं, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि, छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से परिवर्तन आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

बता दें कि, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा एकात्म परिसर में मीडिया से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री झूठे वादे करने में माहिर हैं। छत्तीसगढ़ में जितना धान उत्पादन होगा, केंद्र सरकार उसको लेने के लिए तैयार है। आयुष्मान भारत योजना में हर व्यक्ति के पास कार्ड होना जरूरी है। सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में हेल्थ कार्ड से निशुल्क इलाज हो रहा है।"

उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जितने वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया। कांग्रेस को एक रिपोर्ट कार्ड सबमिट करना चाहिए। छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कोई भी डेवलपमेंट नहीं हुआ, केवल बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाकर विज्ञापनों में पैसे खर्च किया गया।"

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि, "कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन शराबबंदी की बजाए होम डिलीवरी करने लग गए। छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहा है। यहां के लोग देख रहे हैं कि, हमे घर कब मिलेगा, सभी को पीएम आवास मिलना चाहिए।"

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से प्रदेश की जनता को भी पूछना चाहिए कि, अपने 5 साल में जो वादा किया था उसमें क्या-क्या काम किया। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है। उन्होंने शराबबंदी की बात की थी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co