बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर- छत्तीसगढ़ में आदिवासी विभाग में निकली बम्पर भर्तियां
Chhattisgarh Tribal Department Recruitment: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) के लिए यह सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने विभाग में भर्तियां निकाली है जिसमें योग्यता अनुसार (Qualification) युवा आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई निर्धारित की गई है। विधानसभा चुनाव (CG Assembly Elections 2023) से ठीक पहले सरकार युवाओं को रोजगार देकर नए युवा मतदाताओं में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है यही वजह है कि लगातार विभिन्न विभागों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
आदिवासी विभाग में निकली भर्ती :
बालोद के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किया जाना है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त सुरेश साहू ने बताया कि रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद के नाम से 31 मई 2023 को शाम 5.30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन (balod.gov.in) या कार्यालयीन समय पर कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन:
योग्य अभ्यर्थियों/ युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन/ नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार 18 मई 2023 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, खरसिया में प्रात:10 बजे से प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मे.जेएसडब्लू स्टील नहरपाली खरसिया में फिटर, विद्युतकार, वेल्डर एवं कोपा के रिक्त 5-5 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह मे.जिंदल स्टील एवं पावर एसएसडी पूंजीपथरा रायगढ़ में वेल्डर में 15 एवं मशीनिष्ट में 5 पद, मे.एमएसपी स्टील एंड पॉवर लिमिटेड जामगांव रायगढ़ में फिटर में 15 एवं विद्युतकार में एक पद तथा मे.रूकमणी पॉवर खरसिया में फिटर एवं विद्युतकार में एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, खरसिया रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।