छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी- नवा रायपुर में होगा ICC World Cup 2023 का एक मैच
ICC WC 2023 in Raipur: क्रिकेट प्रेमी आइसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC WC 2023) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, आइसीसी वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup) का एक मैच रायपुर में खेला जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड (The Board of Control) विश्व कप के एक मैच के आयोजन पर मुहर लगा सकता है। बीसीसीआई (BCCI) और आइसीसी (ICC) इसे लेकर फिलहाल विचार कर रही है जल्द इसके सम्बन्ध में फैसला आ सकता है। हालांकि अभी इसकों लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांच अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट (World Cup Cricket Tournament) का एक मैच रायपुर को भी मिला है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium) में ये मैच खेला जाएगा। बता दें कि ICC World Cup 2023 इस बार भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।
बता दें यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर आईपीएल (IPL) और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट (Road Safety World Cricket) के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये सबसे परफेक्ट है। खेल जैसा-जैसा आगे बढ़ते जाता है, पिच धीमी होती जाती है। इस पिच पर स्पिनर्स का काफी बोलबाल रहता है। वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।