CM Bhupesh Baghel Statement
CM Bhupesh Baghel StatementRE

GST On Ganga Jal: CM भूपेश बघेल का सवाल- अब गंगाजल पर भी GST, क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें?

CM Bhupesh Baghel Statement on Ganga Jal GST : सीएम बघेल ने गंगाजल पर 18 प्रतिशत GST लगाने के निर्णय लेने पर सवाल उठाए है साथ ही इस टैक्स को हटाने की मांग की है।

हाइलाइट्स

  • केंद्र सरकार ने 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्देश जारी।

  • गंगाजल पर GST लगाने पर सीएम भूपेश बघेल ने उठाएं सवाल।

  • सीएम बघेल ने की टैक्स को हटाने की मांग।

CM Bhupesh Baghel Statement on Ganga Jal GST : रायपुर, छत्तीसगढ़। अब गंगाजल पर भी GST! क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है। यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कही है। सीएम बघेल ने केंद्र सरकार के गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी एस टी लगाने के निर्णय लेने पर सवाल उठाए है। इसके साथ ही इस टैक्स को हटाने की मांग भी की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने का निर्णय किया है। जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले तथा गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णय वापस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि, मोदी जी जन-भावनाओं का सम्मान करते हुए गंगाजल पर जी. एस. टी लगाने का निर्णय तत्काल वापस लें।

दरअसल, केंद्र सरकार की गंगाजल आपके द्वार योजना 2016 में शुरू हुई थी जिसके तहत लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाया जाता था। बीते 7 अक्टूबर रविवार को डाकघर से मिलने वाले गंगाजल पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्देश जारी किया। इस निर्देश के बाद देहरादून परिमंडल से गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल को 18 फीसदी जीएसटी के साथ 35 रुपये कर दिया गया है। इसकी जानकारी सभी डाकघरों को दे दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com