हरेली तिहार का आयोजन सीएम हाउस में
हरेली तिहार का आयोजन सीएम हाउस में Raj Express

Hareli Tihar: आज छग का ‘पहला तिहार हरेली', CM हाउस में होगा आयोजन, किसानों को देंगे 16.29 करोड़ रुपये की सौगात

Hareli Tihar 2023: हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में तैयारियां पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री निवास में आज 11 बजे से पूजा करने के बाद हरेली मनाएंगे।

हाईलाइट्स

  • आज छत्तीसगढ़ी हरेली तिहार का आयोजन सीएम हाउस में।

  • सीएम आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को ऑनलाइन करेंगे राशि अंतरण।

  • मुख्यमंत्री बघेल गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य में होंगे शामिल।

Hareli Tihar Will be Organized in CM House: छत्तीसगढ़ में आज हरेली तिहार मनाया जा रहा है। आज का दिन किसानों के लिए बहुत खास होता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर स्थित निवास में हर बार की तरह इस बार भी हरेली का पर्व पारंपरिक रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में तैयारियां पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री निवास में आज 11 बजे से पूजा करने के बाद हरेली मनाएंगे। इस अवसर पर पशुपालक किसानों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16.29 करोड़ रुपये की सौगात देंगे।

सीएम हाउस में होगा हरेली तिहार का आयोजन

मुख्यमंत्री बघेल हरेली तिहार पर तुलसी पूजा, कृषि यंत्रों की पूजा में शामिल होने के बाद भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य जैसे आयोजन में शामिल होंगे। वे इस मौके पर गौ पूजन कर हरेली के अवसर पर तैयार किए गए लोंदी खिलाएंगे। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा राउत नाचा, गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी तथा हरेली गीत भी गाए जाएंगे। इस मौके पर पशुधन विकास और पारंपरिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री निवास पर ग्रामीण परिवेश के अनुरूप सजाया जा रहा है। यहां रहचुली भी लगाई जा रही है।

सीएम करेंगे ऑनलाईन राशि का अंतरण :

हरेली तिहार (Hareli Tihar 2023) में पशुपालक किसानों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16.29 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। गोधन न्याय योजना के तहत ऑनलाईन राशि अंतरण का कार्यक्रम (Online Money Transfer Program) मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हरेली तिहार उत्सव के दौरान होगा। जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में गौठानों में गोबर विक्रय करने वाले 59,729 किसानों को 3 करोड़ 96 लाख रुपये और गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 12 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि जारी करेंगे। बता दें कि, गौठानों में जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में एक लाख 98 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी गोधन न्याय योजना (Godhan Nyaya Yojana) के तहत की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com