छत्तीसगढ़ में आज भी हो सकती है बारिश: रायपुर, सूरजपुर, बिलासपुर समेत इन जिलों में बारिश के आसार

Weather Update: पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। ऐसे में छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में आज भी हो सकती है बारिश
छत्तीसगढ़ में आज भी हो सकती है बारिशSocial Media

Weather Update: पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। ऐसे में छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज अंधड़ के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम इसी तरह करवट बदल रहा है। बीते दिन गुरुवार रात को भी प्रदेश के महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई है। रामनवमी का पर्व होने की वजह कई कार्यक्रमों पर भी इसका असर देखने को मिला।

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कई जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में आज राजधानी भोपाल, इंदौर, रीवा, सागर सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश का मौसम:

मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और इंदौर संभाग के जिलों को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की संभावना:

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। एक द्रोणिका मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक बनी हुई है और इस वजह से आंधी और बारिश के हालात बने हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, सूरजपुर के अलावा, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा और इससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई है।

वहीं, प्रदेश के एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और अंधड़ की भी आशंका जताई गई है। बारिश का मुख्य रूप से असर उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में रहने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com