Jagdalpur News: धर्म परिवर्तन नही करने पर किसान को मारा चाकू, इलाके में तनाव की स्थिति पुलिस बल तैनात
हाईलाइट्स
विशेष समुदाय के लोगों ने सीताराम को पीठ में मारा चाकू।
सीताराम के साथ मौजूद राजेश ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी।
चाकूबाजी की घटना की पूछताछ में जुटी पुलिस।
कई बार बैठक भी आयोजित की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
Farmer Stabbed for not Converting Religion जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को सुबह विशेष समुदाय के लोगों ने एक ग्रामीण किसान को चाक़ू मार दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में तहलका मच गया है। सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है। इस घटना के चलते पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है जिसके चलते मटकोट में पुलिस बल तैनात किया गया है। यह घटना जगदलपुर कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम मटकोट की है। प्राम्भिक पूछताछ में सामने आया कि, किसान ने अपना धर्म बदलने से इंकार कर दिया था जिससे गुस्साएं लोगों ने उसपर जानलेवा हमला किया।
सीताराम की पीठ में आरोपियों ने मारा चाकू
घायल सीताराम मंडावी के भाई रामधर मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सीताराम शनिवार की सुबह अपने दोस्त राजेश के साथ खेत पर काम कर रहा था कि अचानक सुबह गांव के बामन, देवा और जयराम सीताराम के पास पहुंचे और विवाद करने लगे। जिसे मना करने पर सीताराम की पीठ में आरोपियों ने चाकू मार दिया। सीताराम के साथ मौजूद राजेश ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी।
चाकूबाजी की घटना की पूछताछ में जुटी पुलिस
जिसके बाद घायल को हॉस्पिटल लाया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, गांव में चाकूबाजी की घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार पुलिस के साथ ही जगदलपुर से पुलिस टीम को मौके पर पहुंची। जानकारी लगते ही परपा पुलिस, कोतवाली थाना प्रभारी, बोधघाट थाना प्रभारी के अलावा अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच मामले की पूछताछ में जुट गए है, वहीं, घायल कुछ भी बोल पाने में अभी सक्षम नहीं है।
कई बार बैठक भी आयोजित की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला
मटकोट कोटवारपारा गांव में विशेष समुदाय के करीब 5 से 10 परिवार रहते है, इन समुदाय के द्वारा गांव के लोगों को अपने धर्म परिवर्तन करने को लेकर दबाव दिया जाता था। गांव के लोगों ने अपने धर्म को छोड़ने से साफ़ तौर पर मना भी कर दिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया। इसके बाद इस मामले को लेकर गांव में कई बार बैठक भी आयोजित की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।