CM बघेल आज श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल
CM बघेल आज श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिलRaj Express

Jhiram Tribute Day: CM बघेल आज श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल, झीरम घाटी मेमोरियल में होगा आयोजन

Jhiram Tribute Day: बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर के लाल बाग मैदान स्थित झीरम घाटी मेमोरियल (Jhiram Ghati Memorial) में झीरम घाटी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी।

Jhiram Tribute Day: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) गुरुवार को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर (Jagdalpur) के लाल बाग मैदान स्थित झीरम घाटी मेमोरियल (Jhiram Ghati Memorial) में झीरम घाटी शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।

झीरम स्मृति उद्यान में श्रद्धांजलि सभा :

मुख्यमंत्री बघेल रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड (Raipur Police Ground Helipad) से सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.40 बजे जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और झीरम शहादत दिवस (Jhiram Martyrdom Day) पर लाल बाग मैदान स्थित झीरम स्मृति उद्यान (Jhiram Smriti Udyan) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।

पत्रकार वार्ता का आयोजन :

मुख्यमंत्री इसके बाद दोपहर 1.25 बजे शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड (Shaheed Gundadhur Agricultural College, Kumhrawand) पहुंचेंगे और वहां शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यहां परिसर में आयोजित ग्रामीण औद्योगिक पार्क (Rural Industrial Park) की संभाग स्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे। सीएम भूपेश बघेल दोपहर 2.10 बजे जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय (Jagdalpur Collectorate Office) परिसर पहुंचकर वहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा (Statue of Chhattisgarh Mahtari) का अनावरण करेंगे तथा पत्रकारों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे रायपुर (Raipur) लौट आएंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

CM बघेल आज श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल
Jhiram Ghati Naxal Attack के दस साल, जांच के नाम पर सिर्फ 21 नक्सलियों के नाम और इनाम

सीएम बघेल ने किया ट्वीट :

आज से 10 साल पहले झीरम घाटी में नक्सलियों ने सबसे बड़े नक्सली हमले को अंजाम दिया था जिसमे 32 लोग शहीद हुए थे। इसमें 27 कांग्रेस पार्टी के नेता और 5 सेना के जवान शामिल थे। इस मौके सीएम बघेल ने ट्विटर पर ट्वीट साझा करते हुए शहीदों को कोटिश नमन किया है और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा- कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.🙏🏻 झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम। आज पूरा प्रदेश जब #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी शपथ को दोहराते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com