Increase in Stipend of Junior Doctors
Increase in Stipend of Junior DoctorsRE- Raipur

Junior Doctors Strike: काका ने जूनियर डॉक्टर्स की सुनी पुकार, सरकार ने स्टाइपेंड में की बढ़ोतरी…

Increase in Stipend of Junior Doctors: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पीजी प्रथम वर्ष से लेकर एमबीबीएस छात्रों के लिए शिष्यवृत्ति की नवीन दर की घोषणा की है।

हाईलाइट्स

  • जूनियर डॉक्टरों की मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टाइपेंड के नए दरों की घोषणा की है।

  • जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु प्रताप ने शिष्यवृत्ति में की गई बढ़ोतरी पर विचार करने के बाद हड़ताल को लेकर फैसला लेंगे।

  • सुबह छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए लिखी थी।

Junior Doctors Stipend Increased : रायपुर। छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स की पुकार राज्य सरकार ने सुन ली है। पांच दिनों से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों की मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टाइपेंड के नए दरों की घोषणा की है। जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु प्रताप ने शिष्यवृत्ति में की गई बढ़ोतरी पर विचार करने के बाद हड़ताल को लेकर फैसला लेने की बात कही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पीजी प्रथम वर्ष से लेकर एमबीबीएस छात्रों के लिए शिष्यवृत्ति की नवीन दर की घोषणा की है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट। जिसमें बताया है कि, पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 53550 से 67500 रुपए प्रति माह, पीजी द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 56700 से 71450 रुपए प्रति माह, पीजी तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए 59200 से 74600 रुपए प्रति माह और एमबीबीएस छात्रों के लिए 12600 से 15900 रुपए प्रति माह की घोषणा की है।

बता दें इससे पहले शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए लिखी थी। जूनियर डॉक्टर्स आरती और धूप दीप के साथ सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड की मांग को लेकर 1 अगस्त से हड़ताल पर थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Increase in Stipend of Junior Doctors
JDR Strike: जूनियर डॉक्टर्स ने CM के लिए लिखी आरती, अरे द्वारपालों काका से कह दो, दर पे JDR गरीब आ गया है...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co